Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

गोधनी गांव में हुई आगजनी पीडि़तों से मिले पांसे, 6 परिवार को व्यक्तिगत रूप से प्रदान की सहायता राशि।



मुलताई। प्रभात पटटन ब्लाक के ग्राम गोधनी में दो दिन पूर्व आग की चपेट में आने से ग्रामीणों के मकान जल गये थे। इस आगजनी की घटना में 6 मकान एवं पशुघर आगजनी की भेंट चढ़ गये थे। गुरूवार सुबह पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे ग्राम गोधनी पहुंचे और आगजनी से पीडि़त परिवारों से चर्चा की और परिवारों पर आई विपदा में हर संभव मदद का आवश्वासन दिया। 

           पांसे ने ग्रामीणों को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई से चर्चा कर आगजनी से पीडि़त परिवारों को शासन स्तर पर नुकसान के एवज में उचित मुआवजा दिलाये जाने के लिए कहा था। पांसे ने प्रभावित परिवारों को बुधवार को शासन स्तर पर जारी सहायता राशि के संबंध में जानकारी दी जिसमें श्रीमती दुर्गा पति प्रभू को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये) श्रीमती मीरा पति आनंदराव को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री सुभाष पिता नत्थ्य को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), नारायण पिता डोमा को 1,10,100 (एक लाख दस हजार एक सौ रूपये), श्री पंजाबराव पिता बाबुराव को 12,100 (बारह हजार एक सौ रूपये), श्री एकनाथ पिता महादेव को 12,100 (बारह हजार एक सौ रूपये) स्वीकृत की गई है। जिसे शीघ्र पीडि़त परिवार के बैंक खातें में जमा की जावेंगी। साथ ही पांसे ने प्रभावित 6 परिवारों को व्यक्तिगत रूप से सहायता राशि प्रदान की। 

          इस अवसर पर पांसे ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। इस अवसर पर पांसे के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. विजय देशमुख, रवि खाड़े, वामनराव आकोटकर, राहुल बारस्कर, विजय शिवारे, दिलीप बंजारे, गोलम बोहरपी, राजेश बोहरपी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad