आमला। कोरोना महामारी में आज चौथे लॉक डाउन का आखरी दिन था। कल से कुछ और रियायतों के साथ पाँचवा लॉक डाउन शुरू होने जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आमला ब्लाक के खेडलीबाज़ार को आज सुबह ही बंद करवा दिया गया। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा जिले के दमुआ जुन्नारदेव से एक व्यक्ति कल खेडलीबाज़ार अपने रिश्तेदारों के घर आया था। अब वह कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में पाया गया है।
आज सुबह मेडिकल और पुलिस विभाग की टीम गांव पहुची और मार्केट की सारी दुकानों को बंद करवा दिया गया। जिस रिश्तेदार के घर कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क वाला व्यक्ति आया, मेडिकल टीम ने उन्हें होम कोरेण्टाइन करवा दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार खेडलीबाज़ार को 72 घण्टो के लिए बंद किए जाने की सूचना मिली है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।