बैतुल/मुलताई। आज जिला कंग्रेस कमेटी बैतूल के आव्हान पर पूरे जिले में कांग्रेसियों ने रात 8 बजे अपने अपने घरों पर बढ़े हुए बिजली के बिलो को जला कर विरोध किया। लॉक डाउन के पहले मप्र में बनी भाजपा सरकार के बाद लगातार बढ़े हुए बिजली के बिल दिए जा रहे है। वो भी तब जब इस लॉक डाउन में सभी के काम धन्दे बंद है। कांग्रेस का आरोप है कि जहा कोरोना जैसी महामारी से आमजन जूझ रहे है। ऊपर से ये बिजली के बिल मानसिक प्रताड़ना दे रहा है।
लॉक डाउन के चलते सभी कांग्रेसियों ने अपने अपने घरों पर ही बिजली का बिल जला कर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसियों को बिल जलाता देख आम जन भी बिलो को जलाते दिखे।