बैतूल - देश में कोरोना बीमारी से सभी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है लोग घर पर रहने को मजबूर है वही सिद्ध शक्ती शिक्षण समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपनी लगातार जरूरतमंदों को सेवा दे रही है खाद्य भोजन वितरण करने के साथ-साथ समितियो द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करना इन सब बातों की जानकारी भी दी जा रही है
समाजसेवी शिखा भौरासे ने बताया की बहुत से प्रवासी पैदल ,स्वंय के वाहन, बस ,श्रमिक ट्रेन से अपने अपने ग्रह ग्राम वापस लौट रहे है। ऐसे मे इनके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल और सिद्ध शक्ति शिक्षण समिति के प्रयासो से प्रवासियो के लिए राहत सामग्री फल, सत्तू, बिस्किट, नमकीन, चने, खाने के पैकिट वितरित किया जा रहा है। नेशनल हाइवे या जहा पर भी प्रवासी दिखते है उन्हे समितियों द्वारा सेवा दी जा रही है। हमारे साथ अमित सक्सेना,चंद्रप्रभा ,लोकेश भौरासे,दर्शनासोलंकी,वर्षा नागले के द्वारा सेवा दी जा रही है।