मुलताई अखिल विश्व गायत्री परिवार ने दीप यज्ञ कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
मुलताई - अखिल विश्व गायत्री परिवार के आचार्य श्रीराम शर्मा की धर्मपत्नी वंदनीय माताजी श्रीमती भगवती देवी शर्मा के महाप्रयाण दिवस पर गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में दीप यज्ञ कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए मां भगवती देवी शर्मा ने देश में धर्म और संस्कृति के उत्थान नारी जागरण के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम मे भी आचार्य श्रीराम शर्मा के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किए आचार्य श्रीराम शर्मा के महाप्रयाण के बाद माताजी ने गायत्री परिवार के कार्यों को आगे बढ़ाया दीप यज्ञ में गायत्री परिवार के ट्रस्ट के अध्यक्ष संपत रावजी धोटे के साथ टी के चौधरी घनश्याम साहू यादवराव निंबालकर रामदास देशमुख योगेश साहू मनोहर बड़घरे निर्मला चौधरी सहित अन्य परिजन ने आहुतियां समर्पित की ।