Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

मूलताई नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा के स्थानांतरण पर पत्रकारों ने किया सम्मान।

मूलताई नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा के स्थानांतरण पर पत्रकारों ने किया सम्मान।


मूलताई। नगर पालिका परिषद मूलताई में पदस्थ सीएमओ राहुल शर्मा जी के टिमरनी नगर पालिका ट्रांसफर हो जाने के चलते नगर के पत्रकारों ने ताप्ती समन्वय कार्यालय में विदाई और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 
      
       इस अवसर पर नगर के प्रमुख पत्रकारो ने सीएमओ का पुष्प हार शाल श्रीफल से स्वागत किया और मप्र शासन अधिमान्य पत्रकार ताप्ती समन्वय के सम्पादक गगनदीप खरे जी ने ताप्ती पुराण भेंट करके सम्मान किया। 

        इस अवसर पर राहुल शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमेशा से नगर के लिए कुछ करने की रही है, विशेष कर के जो मन को सुकून दे। कई दौर ऐसे भी आए की हमे कठोर निर्णय लेने पड़े लेकिन उन निर्णयों से हमने नगर को सुंदर बनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मैने हमेशा पत्रकारों की लेखनी को सकारात्मक ही लिया है।

       इस अवसर पर नगर कर वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र भार्गव, अनीश नायर, घनश्याम नामदेव, असलम अहमद, पल्लू अग्रवाल, राजेश खडसे, नितिन भार्गव, पाशा खान, कुलदीप पहाड़े, अलताफ अहमद, अमरदीप खेरे, यश भार्गव, दिनेश सोनी, रामचरण मालवी, अफसर खान, रवि पाटिल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad