Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के साथ - साथ, टीकाकरण अमले का सहयोग कर रहे कोरोना वालंटियर्स।

Along with motivating the villagers for vaccination, Corona volunteers are supporting the vaccination staff



आठनेर से हमदर्द न्यूज के लिए अनूप शिंदे की खबर


आठनेर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पंजीकृत कोरोना वालंटियर और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य कोरोना वालंटियर्स के रूप में जिले के विकासखंड आठनेर के ग्राम धनोरा एवं सावंगी में ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित कर रहे हैं और वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत ग्रामीण जनों को वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाकर उनका टीकाकरण करवा रहे हैं। साथ ही सेंटर में उपस्थित टीकाकरण अमले के कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

कोरोना वालंटियर्स ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, हाथ को सैनिटाइज करने और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की समझाइश देते हुए घर-घर पीले चावल देकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

इस कार्य को ग्राम धनोरा में श्री प्रकाश धोटे, ग्राम सावंगी में श्री दिनेश माकोड़े व श्री धर्मेन्द्र पाटनकर, ग्राम बोथी में श्री विजय सलामे, ग्राम कोयलारी में प्रमोद कवडे, ग्राम सातनेर में श्री अंकित अमरुते व श्री राज महाले, ग्राम पुसली में श्री गणेश महाले, ग्राम धामोरी में श्री महादेव सातपुते, ग्राम उमरी में गुलाबराव इवने, ग्राम अंबाड़ा श्री पिंकेश डांगे, ग्राम अक्कलवाड़ी में श्री सुभाष सिलधरे, ग्राम पांढुर्णा में श्री केशीराम, मांडवी में श्री गजानन तायवाड़े एवं ग्राम जावरा में श्री सन्दीप वंजारे व श्री आयुष पंडाग्रे आदि कोरोना वालंटियर द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad