Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन धनलक्ष्मी रेत कंपनी का ठेका निरस्त किया जाये

Memorandum given to the minister in charge, the contract of Dhanalakshmi Sand Company should be canceled




नरसिंहपुर । प्रभारी मंत्री कुंअर विजय शाह के नरसिहपुर आगमन पर करेली  डीएम पैलेस में पत्रकार वार्ता के दौरान जनहित कल्याण सहयोग समिति मप्र. के प्रदेश अध्यक्ष अभय हिन्दुस्तानी जी ने मंत्री जी को आधा दर्जन पत्र सौपें, जिसमें गौशाला मे गौवंशों की मौत का मुद्दा, स्वास्थय सुविधाओ की लचर व्यवस्था, करेली टोल नाके का मुद्दा व नरसिंहपुर रेत ठेकेदार कंपनी धनलक्ष्मी की लिखित शिकायत करते हुये कहा कि जब से नरसिहपुर रेत ठेकेदार कंपनी धनलक्ष्मी आई है आये दिन खून खराबे की घटनायें होती आ रही है, धनलक्ष्मी मानों जिले मे आतंक का पर्याय बन चुकी है।
जिले में खुलेआम मशीनों से अवैध उत्खनन दिनदहाडे किया जा रहा है अवैध उत्खनन मे पुलिस को मूक दर्शक बना दिया गया है।

 पत्र में लिखा है कि धनलक्ष्मी के कितने आदमी जिले मे काम कर रहे हैं उनके पास कितनी गाडियां है और कितने हथियार है सबकी जांच निष्पक्ष की जाये।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि तत्काल नरसिहपुर जिले से धनलक्ष्मी का रेत ठेका निरस्त किया जा जाये, वरना जिले में बडी वारदात हो सकती है सरकार के खिलाफ बडा जनआंदोलन भी हो सकता है जिसकी जबावदारी शासन प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad