Ramsatta program held between two panchayats for rain. It rained.
हिरदागढ़ (अशोक आरसे) --- ग्राम खामखेड़ा एवं तुमड़ा में एक एक बार रामसत्ता कार्यक्रम किया जा चुका है ग्रामीणों की माने तो रामसत्ता किए जाने पर ही बारिश होती है इसीलिए ग्रामीणों द्वारा अपने अपने ग्राम में रामसत्ता कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से किया गया परंतु अचंभित करने वाली बात यह है कि ग्राम खामखेड़ा एवं तुमड़ा में उसके बावजूद भी बारिश नहीं हुई आस-पास के गांव में बारिश हो चुकी थी लेकिन यह 2 गांव में बारिश नहीं हुई फिर ग्रामीणों द्वारा खामखेड़ा तुमड़ा चौराहे में रामसत्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जैसे ही रामसत्ता कार्यक्रम आरंभ हुआ वैसे ही ग्राम में बारिश होनी शुरू हो गई लगातार 30 मिनट अच्छी बारिश राम सत्ता कार्यक्रम के साथ शुरू हुई एवं उसके बाद थोड़ी-थोड़ी बारिश होते ही जा रही है ग्रामीणों में खुशी की लहर झलक रही है किसान बहुत ज्यादा खुश है किसानों को उनकी फसल में पानी की पूर्ति हो रही है।
आखिर प्रभु श्री राम ने ग्रामीणों की सुन ही ली इतने दिनों से बारिश ना होने की वजह से किसानों की फसल खराब हो रही थी और गर्मी से लोगों का भी बुरा हाल था आखिर ग्रामीणों की आस्था की लाज प्रभु श्री राम ने रख ली।
ग्रामीणों का मानना है कि इस चौराहे पर रामसत्ता कार्यक्रम करने से ही हमारे ग्राम में बारिश होती है ग्राम में एक से बढ़कर एक भजन मंडल द्वारा प्रस्तुति दी गई खामखेड़ा एवं तुमड़ा ग्राम के बीच में कार्यक्रम होने की वजह से काफी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो रही है पूरा क्षेत्र आनंदमय हो गया है साथ ही आज भोजन प्रसाद के साथ रामसत्ता कार्यक्रम को समापन किया गया है।