Humdard latest hindi news updates bordehi.
Youth dies in road accident. In Bordehi Haranya, a bike-riding youth dies after hitting a speeding pickup, the police is involved in the investigation.
बोरदही - हरण्या गांव के बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी की टक्कर मारने से बाइक सवार की मौत हो गई है।उसका आमला अस्पताल में मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौप दिया है।आमला थाना एएसआई राजाराम ठाकुर ने बताया है की बोरदेही थाना क्षेत्र के हरन्या के बस स्टैंड के पास एक पिकअप गाड़ी की टक्कर मारने से बाइक में सवार यशवंत साहू को टक्कर मारने से मौत हो गई है।युवक के सिर और चेहरे पर गभीर चोट होने से उसकी मौत हो गई।आमला अस्पताल में परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।बताया जा रहा था ।बाइक सवार अपनी दुकान से घर जा रहा था।अचानक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी था।वही परिजनों ने उसे गभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया।वही डॉक्टर के द्वारा उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।आमला पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और परिजनों के बयान लेकर शव परिजनों को सौप दिया है वही घटना बोरदेही थाना होने पर आमला में जीरो में कायम कर डायरी बोरदेही थाना पहुचाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।