Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

Bank Holidays: कल से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट आज ही निपटा लें अपने काम।

Bank Holidays: Banks will be closed for 4 days from tomorrow, settle your work today.





नई दिल्ली: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप उसको फटाफट आज ही निपटा लें. कल से यानी 13 अगस्त से लगातार 4 दिन बैंकों में कामकााज नहीं होगा. बता दें इस महीने कुल 15 दिनों की बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) थी यह राज्यों के हिसाब से अलग-अलग थी. RBI (Reserve Bank of India) की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें राज्यो के हिसाब से छुट्टियां दी गई होती हैं.

आइए आपको बताते हैं आने वाले 4 कोनसे दिन है जब बैंकों में कामकाज नहीं होगा-

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays in august 2021)
>> 13 अगस्त- पैट्रियट टे
>> 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
>> 15 अगस्त- रविवार
>> 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)

बैंकों की आने वाली छुट्टियां
इसके अलावा आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 28 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 29 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा. 30 अगस्त को जन्माष्टमी की वजह से अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी की वजह से हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

चेक करें आरबीआई की ऑफिशियल साइट

बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं।


📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews

अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 8982291148

♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad