Humanity ashamed, dogs were scratching the dead body of a newborn, passersby chased the dogs. Police engaged in investigation.
छिंदवाड़ा। चांद नगर के तालाब मोहल्ला में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। दरअसल शुक्रवार दोपहर को यहां किसी अज्ञात शख्स ने झाडिय़ों के पास एक नवजात मृत अवस्था में मिला। जिसे कु त्ते नोंच रहे थे। तभी वहां से गुजरने वाले लोगों ने कुत्तों के झुंड को देखकर उन्हे वहां से खदेड़ा तथा तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लेते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है। फिलहाल चांद नगर में हुई इस घटना के बाद मानवीयता एक बार फिर शर्मसार हो गई।
मृत अवस्था में फेंंका गया था शव
पुलिस की प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए है वह काफी शर्मनाक है। बताया जा रहा है कि यहां जब नवजात का शव मृत अवस्था में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पालीथिन में लाकर फेंका गया था। जिसके बाद कुत्तों के झु़ंड इस पर झपट पड़े। यदि यहां से गुजरने वाले राहगीर इसे नहीं देखते तो शायद इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं लग पाती।
📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews
अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे।
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️