Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

नागपंचमी के अवसर पर नवयुवक जय बजरंग अखाड़े में शस्त्र पूजन सम्पन्न। भुजरिया पर्व पर निकलता है अखाड़ा।

On the occasion of Nagpanchami, weapon worship was completed in the young man Jai Bajrang Akhara. The arena comes out on the Bhujaria festival.





नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति में आज नागपंचमी के पर्व पर शस्त्र पूजन किया गया सन 1947 से नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति द्वारा सतत भुजरिया पर्व पर अखाड़ा निकाला जाता है जिसमे अनेक हैरतअंगेज कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाता है कार्यक्रमों के अभ्यास के लिए नागपंचमी से बुजलिया पर्व तक लाठी तलवार, भाला,जैसे शस्त्रों से अभ्यास किया जाता है जो आत्मरक्षा के लिए बहुत जरूरी है और हमारी संस्कृति को बचाए रखने के लिए भी बहुत जरूरी है नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति अध्यक्ष योगेश साहू दियावार ने बताया कि बुजलिया पर्व पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवयुवक जय बजरंग अखाड़े  द्वारा भव्य शोभायात्रा निकल कर हैरतअंगेज कारनामे का प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें तलवार बाजी,लाठी चलाना, 6 फिट ऊपर से पलटी मारना, खिले की पटिया पर लेट कर अपने शरीर के ऊपर से मोटरसाइकिल कूदाना, सीने पर 1 क्विंटल का पत्थर फोड़ना,ट्यूब लाइट की रॉड शरीर पर फोड़ना ऐसे कई हैरतअंगेज कारनामे अखाड़े में किए जाते है। नागपंचमी पर पूजन करके युवाओं द्वारा अभ्यास प्रारंभ किया गया आज से शस्त्रों का अभ्यास करवाया जायेगा आज शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में अखाड़ा अध्यक्ष योगेश साहू दियावार प्रकाश साहू गणेश साहू मुकेश साहू विक्की साहू,ऋषि साहू गगन साहू श्यामू ढोमने दीपक साहू लोकेश साहू,गजनी साहू जतिन डोहरे धनराज साहू महेश साहू  एवम अखाड़ा समित के अन्य सदस्य उपस्थित थे। आज नागपंचमी के शुभ अवसर पर अखाड़ा समिति द्वारा शुभकामनाएं दी।



📱 HDN न्यूज़ की हर खरब तुरन्त अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप आज ही डाउनलोड करे ⬇️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdn.hdnnews

अपने आस पास की कोई भी खबर हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप पर पर्सनल न्यूज़ पाने के लिए सम्पर्क करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। 

♻️ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad