Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

दर्दनाक हादसा पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों की हलाली डैम के पचमढ़ी कुंड में डूबने से मौत तीनों युवक भोपाल निवासी। देखें वीडियो

Traumatic accident Three friends who went for picnic died due to drowning in Pachmarhi Kund of Halali Dam, three youths residents of Bhopal






Big Breaking News - दर्दनाक हादसा पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों की हलाली डैम के पचमढ़ी कुंड में डूबने से मौत तीनों युवक भोपाल निवासी

भोपाल/विदिशा । विदिशा जिले के करारिया थाना क्षेत्र में स्‍थित हलाली डैम के मिनी पचमढ़ी झरना के पास कुंड में तीन डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। मृतक भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र निवासी थे। गोताखारों ने दो युवकों के शव पानी से निकाल लिए हैं। तीसरे की तलाश जारी है। उनके दो दोस्‍त किसी तरह तैरकर पानी से बाहर निकल आए। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना मिली



विदिशा जिले के देहात के करारिया थानांतर्गत खामखेड़ा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक हलाली डैम के पास पचमढ़ी मंदिर के पास प्राचीन और काफी गहरा कुंड है। इस कुंड में लगभग सौ फीट की ऊंचाई से झरने का पानी गिरता है। रविवार सुबह करीब आठ बजे पांचों युवक झरने के पास नहा रहे थे। इस दौरान वहां जमी काई के कारण पैर फिसलने से कुंड में जा गिरे। करारिया थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने बताया कि अशोका गार्डन निवासी अमित पटेल, अभय शर्मा, मोहित शर्मा और भीम नगर निवासी अभिषेक सिंह पिकनिक मनाने पचमढ़ी कुंड पहुंचे थे। चारों कुंड के ऊपर बने झरने में नहाने लगे, तभी पैर फिसलने से सीधे कुंड में जा गिरे। इनमें से अभिषेक सिंह और उसका साथी अभिषेक शर्मा किसी तरह तैरकर कुंड से बाहर निकलने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर पुलिस गोताखारों के साथ पहुंची। सर्चिगं के दौरान अमित पटेल (17) और अभय शर्मा (19) के शव बरामद हो गए। कुंड में लापता मोहित शर्मा की तलाश की जा रही है। विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि दो शव बरामद कर लिए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।





HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
Tap to download our app



 

🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
Tap to subscribe our Youtube channel





♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
Tap to join our whatsapp group



अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad