costly to complain about deer hunting. The accused were beaten to death with a belt pipe, died in the hospital
मुलताई। बोरदेही रोड स्थित ग्राम बरई में एक युवक को शिकायत करना महंगा पड़ गया, आरोपियो ने उसकी बेल्ट पाइप से पिटाई करके उसको अधमरा कर दिया, परिजन उसे लेकर जैसे तैसे सुबह 4 बजे सरकारी अस्पताल मुलताई पहुचे जहा से उसका उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उसे बैतूल ले जाने के बजाय तत्काल इलाज हेतु प्रायवेट क्लिनिक में ले गए जहा उसकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बरई का रहने वाला 27 वर्षीय दुर्गेश पिता हीरालाल गिरहारे जो पेशे से ड्राइवर था, उसने गुरुवार रात डायल 100 पर शिकायत की कि गांव के कुछ लोगो ने हिरण का शिकार किया है, जिस परशिकार करने वाले आरोपी गुस्से में आ गए। जब दुर्गेश डायल 100 से मुलताई पुलिस थाने आया तब तक आरोपियों ने दुर्गेश के माँ बाप भाई और भाभी के साथ मारपीट की, उन्होंने दुर्गेश की माँ को लात घुसो से मारा तो वही आरोपी मोहन ने उसके पिताजी के हाथ मे दांत से कांट लिया। घर पर झगड़ा शांत होने के बाद आरोपीगण चौक पर ही दुर्गेश के वापस आने का इंतज़ार करने लगे।
मृतक दुर्गेश की पत्नी दुर्गा ने बताया कि आरोपियों ने उसके पति को चौक पर ही रोक लिया और उसका मुँह बांध कर उसके कपड़े उतार उसको नंगा करके उसकी पिटाई करने लगे, आरोपियों ने दुर्गेश को बेल्ट और पाईप से बेसुध होते तक मारा, इस बीच जब उसकी पत्नी दुर्गा उसे बचाने पहुची तो उसके साती भी आरोपियों ने मारपीट की।
दुर्गेश की माँ पार्वती बाई ने बताया कि जब उसका बेटा शिकायत करने मुलताई गया हुआ था तब आरोपी जिसनमे मोहन, दयाराम, सुदामा अपने अन्य साथियो के साथ घर मे घुसे और हमारे साथ मारपीट करते हुए कहने कगे की आज दुर्गेश को खत्म ही कर देंगे, या तो आज वो रहेगा या हम।
मृतक दुर्गेश के पिता ने बताया कि उसके हाथ पर मोहन ने दांत से काटा और मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में अपराध दर्ज कर मर्ग कायम किया है , दुर्गेश के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, प्राथमिक जानकारी के अनुसार दुर्गेश के शरीर पर काफी चोट के निशान है।
दुर्गेश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस सक्रियता दिखाती और साथ देती तो दुर्गेश के साथ मारपीट नहीं होती और उसकी मौत का कारण नही बनती। कहीं न कही पुलिस की लापरवाही भी इस मामले में सामने आ रही है। फिलहाल किसी भी पुलिस अधिकारी से हमारी बात नही हो पाई है, सम्भवना जताई जा रही है कि जिला अधीक्षक मुलताई आ सकती है।
इनका कहना है -
सुबह करीब 4 बजे बरई के कुछ लोग मारपीट से घायल हुए एक युवक को लेकर अस्पताल आए थे, उसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया था - बीएमओ डॉ पल्लव अमृतफुले।
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
![]() |
Tap to download our app |
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
![]() |
Tap to subscribe our Youtube channel |
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ⬇️
![]() |
Tap to join our whatsapp group |
अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.