One died in a clash between magic and barik: a young man returning from Bhopal to Seoni was hit by magic, the young man died on the spot
बुधवार को छिंदवाड़ा चौरई मार्ग पर घाट परासिया के पास मैजिक और बाईक की सीधी भिड़त हो गई जिससे बाईक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि मैजिक चालक भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुंडीपुरा टीआई पूर्वी चौरसिया के मुताबिक सिवनी जिले के ग्राम सर्रा हिर्री में रहने वाला रोहित पिता राजेंद्र मेश्राम अपनी बाइक में सवार होकर भोपाल से छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी की तरफ लौट रहा था, तभी शाम के वक्त घाट परासिया के पास उसकी बाईक सामने से आ रही मैजिक वाहन से जा टकराई। जिसके बाद ज्यादा चोट लग जाने से युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं मैजिक वाहन चालक साबिर खान पिता सफीक खान को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मैजिक वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।