Sensation spread due to the discovery of unidentified dead body in Chunahajuri of Betul: apprehension of murder, injury and burn marks, police engaged in investigation
जिले के चुनाहजुरी में एक व्यक्ति की संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी फैल गई। व्यक्ति की शिनाख्त चिचोली निवासी सईद के रूप में हुई है। आशंका है कि लाश कहीं और से लाकर यहां फेंकी गई है।
ये है पूरा
मामला
यहां चिचोली कस्बे से 9 किमी दूर एक मैदान में लाश होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद बीजादेही और चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची। यहां एक व्यक्ति की औंधी अवस्था मे लाश मिली। एएसआई चिचोली तोमर के मुताबिक व्यक्ति सफेद कत्थई रंग की धारी वाली स्वेटर,
सिर पर काला टोपा, गले मे गुलाबी रंग का गमछा डाले हुए है। जबकि उसके बाए पैर के लोअर का कुछ हिस्सा जला हुआ है। व्यक्ति का चेहरा नहीं देखा गया है। जिस वजह से फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हाथ मे पकड़ा
है पत्थर
एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि व्यक्ति ने एक हाथ में पत्थर पकड़ा है। उसके हाथ पैर में घिसे जाने के निशान भी है। जिससे आशंका है कि उसे यहां लाकर फेंका गया होगा। एक हाथ पर चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं। जले लोअर से उसे जलाए जाने की आशंका तो है लेकिन यह शरीर तक नहीं जला है। व्यक्ति लेफ्ट हैंडर हो सकता है। कई बार दौड़ लगाने के दौरान भी सांस फूलने या अटैक से मौत हो सकती है। इन्हीं संभावनाओं पर जांच की जा रही है। लाश को फिलहाल पलटाकर उसका चेहरा नहीं देखा गया। बैतूल से फॉरेंसिक साइंस के अधिकारियों को जांच के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद ही लाश पलटाकर तस्दीक की जाएगी।