Chhindwara's daughter "Dangal Girl" Shivani defeated Maria of Russia to make it to the finals.
Chhindwara news. मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा के उमरेठ गांव की रहने वाली शिवानी पवार ने सर्बिया में चल रही अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप (world wrestling championship 2021) के फाइनल में जगह बना ली है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार रात 50 किलो वजन वर्ग में सेमीफाइनल खेला गया। इसमें शिवानी ने रूस की मारिया त्यामरकोवा को पटखनी दी। खास है कि चैम्पियनशिप में भारत से 30 महिला खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी शिवानी पवार हैं।
फाइनल में जगह बनाने के बाद शिवानी को सिल्वर मैडल मिलना तय है। जानकारी के अनुसार सर्बिया में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भारतीय महिला कुश्ती टीम की सदस्य शिवानी पवार ने 50 किलो वर्ग के पहले दौर में प्रतिद्वंदी बेलारूस की अनस्तसिया यानोतवा को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पहलवान प्रोफातिलोवा को हराकर सेमीफाइनल में गईं।
शिवानी की इस जीत पर छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।
पहले भी बढ़ा चुकी हैं जिले का गौरव
शिवानी ने लखनऊ में आयोजित जूनियर एशियन चैम्पियनशिप और जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में आठ बार शामिल हुई शिवानी ने एक गोल्ड, दो-दो रजत और कांस्य पदक जीता। उन्होंने सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप कुमारी 2013-14 में प्रतिनिधित्व किया।
आरजीकेए नेशनल चैम्पियनशिप महाराष्ट्र में 38 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता। सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप श्रीनगर 2015-16 में 40 किग्रा वजन वर्ग में प्रतिनिधित्व किया। दिल्ली में 17 से 22 जुलाई 2021 तक आयोजित एशियाई जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में शिवानी पवार भारतीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व कर पांचवां स्थान हासिल किया था।
प्रदेश को दिलाए 8 पदक
शिवानी ने मध्यप्रदेश के लिए अब तक उसने एक स्वर्ण, दो रजत एवं 5 कांस्य पदक जीता है। प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवार्ड से सम्मानित और देश की इकलौती मुस्लिम महिला इंटरनेशनल कुश्ती कोच फातिमा बानो 2011-12 से शिवानी की कोच हैं।
Android App
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
![]() |
Tap to download our app |
Youtube channel🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
![]() |
Tap to subscribe our Youtube channel |
Whatsapp group♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
![]() |
Tap to join our whatsapp group |
अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.