Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

Govardhan Puja 2021: शुभ मुहूर्त : जाने पूजा के लिए कौनसा समय है उत्तम

Govardhan Puja 2021 Shubh Muhurta : Know which time is best for worship.

गोर्वधन पुजा 2021 का शुभ मुहूर्त : जाने पूजा के लिए कौनसा समय है उत्तम।


आज गोवर्धन पूजा पर भगवान की आराधना करने का शुभ मुहूर्त क्या है? जानते हैं.

Govardhan Pooja 2021: दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है.

इस दिन श्री कृष्ण ने जिस पर्वत को अपनी छोटी उंग्ली पर उठाया था उसी की पूजा की जाती है. अगर तिथि के हिसाब से बात करें तो इसे कार्तिक शुकल प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है और इस हिसाब से आज ये पूजा है. आज के दिन कई लोग घरों के बाहर गोवर्धन पर्वत का सांकेतिक रूप बनाकर उसमें दिया जलाकर उसकी पूजा करते हैं.


इसके साथ ही आज बहुत से घरों में अन्नकूट की भी मनाया जाता है. इसके अंतर्गत एक खास प्रकार की सब्जी जिसे अन्नकूट ही कहते हैं का भोग श्री कृष्ण को लगाया जाता है. जानते हैं आज गोवर्धन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कौन सा है.


सुबह का मुहूर्त -
गोवर्धन पूजा कई जगहों पर सुबह होती है तो कई जगहों पर शाम को. ये कई बार व्यक्ति की सुविधा से भी जुड़ा होता है. इसलिए अगर आप सुबह गोवर्धन पूजा कर रहे हैं तो ये जान लें कि इसके लिए सुबह 7.50 से लेकर 10.47 मिनट तक का मुहूर्त उत्तम बताया जा रहा है. संभव हो तो शुभ मुहूर्त में ही पूजा करें.


शाम का मुहूर्त -
किसी कारण से अगर आपको सुबह समय नहीं मिल रहा या आपके यहां शाम को ही पूजा करने की परंपरा है तो आप शाम को भी पूजा कर सकते हैं. इसके लिए दोपहर 3.22 से लेकर शाम 5.33 बजे का समय सबसे बढ़िया है. आप अपनी तैयारियों को इस प्रकार करें कि शुभ मुहूर्त में ही पूजा कर पाएं.


अन्नकूट का है विशेष महत्व -

गोवर्धन पूजा पर कई घरों में अन्नकूट की सब्जी बनाई जाती है. इसे 56 अलग प्रकार की सब्जियों के मेल से बनाते हैं और सबसे पहले भगवान कृष्ण को भोग लगाते हैं उसके बाद प्रसाद के रूप में खाते हैं. इस सब्जी को बनाने में समय लगता है इसलिए पहले से तैयारी कर लें कहीं शुभ मुहूर्त निकल न जाए.

Android App
HDN Hindi News की हर खबर तुरन्त अपने मोबाइल Mobile पर पाने के लिए हमारा एंड्राइड एप Android app आज ही play store से डाउनलोड download करे ⬇️
Tap to download our app

Youtube channel
🎥 हमारे यूट्यूब चैनल Youtube channel को सब्सक्राइब Subscribe करें ⬇️
Tap to subscribe our Youtube channel

Whatsapp group
♻️ व्हाट्सएप ग्रुप Whatsapp Group से जुड़ने के लिए फ़ोटो पर टच करें ⬇️
Tap to join our whatsapp group

अपने आस पास की कोई भी खबर Khabar हमे भेजने के लिए या अपने व्हाट्सएप Whatsapp पर पर्सनल न्यूज़ Personal News पाने के लिए सम्पर्क Contact करें 8982291148 पर अपने नाम पते के साथ न्यूज़ लिख कर व्हाट्सएप करे। या फिर google पर सर्च करें humdard news.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad