*त्रीदेव मंदिर श्रावन मास के आखरी सोमवार पर हुआ विशाल भंडारा*
पाथाखेड़ा:- श्रावण मास के आखरी सोमवार पर लाल बहाद्दुर शास्त्री वार्ड नंबर 24 मे स्थित त्रिदेव मंदिर
मे भगवान भोलेनाथजी का नगर वासियों ने मिलकर दुध ,दही,जल से अभिषेक कर बेल पत्र एवं पुष्प अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का आवाहन ।कर
शुरू किया भजन किर्तन प्रोग्राम ,बाद हवन एवं पूजन अर्चना आरती वंदना बाबा भोलेनाथ को चड़ाया भोग के पश्चत भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण कर, भगवान भोलेनाथ जी को प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त किया वार्ड वासियों की लगी भिड़ भंडारा श्याम तक चलते रहा।
भंडारे में वार्ड नं 24 के प्रतिपक्ष नेता पार्षद संजय अग्रवाल एवं रमेश पवार,सुरेंद्र पवार,सुनील पवार, राहुल रावत, प्रदीप विश्वकर्मा,एवं महिलाएं का भी योगदान देकर आशीष प्राप्त किया।
सारणी/ से बबलू पहाड़े की रिपोर्ट