गुरुकुल स्कूल में बच्चों को सैंटा क्लॉस बनाने पर, हिंदू संगठनों द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई की मांग।
खबर मुलताई से
मुलताई नगर में संचालित गुरुकुल स्कूल में आज हिंदू जागरण मंच एवम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, अखिल विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर के गुरुकुल स्कूल में पहुंचकर होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल वार्तालाप से बात चीत कर समझाइश दी गई की ये हमारे हिंदू धर्म के खिलाफ सडयंत्र है स्कूल में सिर्फ 4 बच्चे क्रिस्चन धर्म के पड़ते है लेकिन 98% बच्चे हिंदू धर्म के है और हिंदू धर्म के बच्चो को संता क्लाज बना कर बुलाया जा रहा है
स्कूल प्रशासन से चर्चा कर समझाइए दी गई की अगर स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम हुए तो हिंदू जागरण मंच विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अखिल विधार्थी परिषद कार्यक्रम का विरोध करेंगे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता प्रशासन से मांग करते है की ऐसे हिंदू विरोधी कार्यक्रम को रद्द करे सभी पालको एवं स्कूल संचालकों से निवेदन है कि अपने बच्चो को सेंटा पेंटा न बनाए सनातनी हिन्दू बच्चे हमेशा राम और कृष्णा के रूप में ही अच्छे लगते है सेंटा नहीं संत बुलाओ प्लास्टिक का झाड़ नहीं.....पीपल वृक्ष लगाओ ।
अपने बच्चों को सनातन धर्म संस्कृति सिखाओ। अगर आगे भी किसी भी स्कूलों में सेन्टाकोज, क्रिसमस बनाया गया तो उन सभी शिक्षकों संचालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करता है बजरंग दल एवं समस्त हिन्दू संगठन मुलतापी ।