मुलताई पहुंचे प्रसिद्ध दिगंबर जैन मुनि आचार्य विशुद्ध सागर महाराज, सकल जैन समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत।
Multai news। प्रसिद्ध दिगंबर जैन मुनि आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का अपने ससंघ मुनियों के साथ पवित्र नगरी मुलताई में आज रविवार प्रवेश हुआ। जिसको लेकर ताप्ती नगरी में उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन मार्ग पर जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गये हैं,जगह-जगह नगर को सजाया गया है। सामाजिक बंधुओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री 108 विशुद्ध सागर महाराज का रविवार सुबह को मुलताई की सीमा में प्रवेश हुआ। मुनि श्री ने नागपुर रोड पर स्थित बसंत पब्लिक स्कूल में रात्री विश्राम किया इसके उपरांत आज रविवार को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुँचे। राजु जैन, प्रतीक जैन ने बताया कि सुबह नगर की सीमा पर जलाराम मंदिर के पास दिगंबर जैन समाज के लोगो ने मुनियों का भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत मुनि श्री ससंघ के साथ नगर के प्रसिद्ध पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचें।
मंदिर में पूजा अर्चना धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत गांधी चौक में विधि विधान के साथ आहार पडगाहन विधि का आयोजन होगा। इसके उपरांत सकल जैन समाज के लोग आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज एवं मुनियों को अपने घरों में आहार के लिए ले जाएंगे। शशीकांत जैन के अनुसार इसके पश्चात 1:00 बजे से बैतूल रोड पर स्थित अरिहंत लान मुलताई मे मुनि विशुद्ध सागर महाराज के प्रवचन होंगे। प्रवचन के उपरांत वह बैतूल की ओर रवाना होंगे। जहां निकटतम ग्राम मोही में विश्राम कार्यक्रम होगा।