मुलताई नगर के सांवरिया लॉन में आयोजित हुआ हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम।
मूलताई नगर के सावरिया लॉन में आज दिन शनिवार को हेल्थ अवेयरनेश प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्थान जयपुर से मिस्टर बी एस नारूका, श्रीमती अभिलाषा लाटा एवं मनीष पुगलिया आदि उपस्थित रहे जिन्होंने हेल्थ अवेयरनेस को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई। मुलताई नगर के सांवरिया लोन में आयोजित हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुलताई नगर पालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, पूर्व पार्षद मनोज सावले, संजय यादव, रेखा शिवहरे, नमन अग्रवाल, संतोष शर्मा, सुमित शिवहरे, चंद्रशेखर नागले, राजेश खडसे, कमलाकर मसतकर, प्रकाश सेवतकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का मनीष पुगलिया ने आभार व्यक्त किया।