कब, कहां और कैसे हुआ कार हादसा; हरिद्वार SSP ने बताई ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की पूरी कहानी
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि यह हादसा 5 बजकर 22 मिनट पर हुआ. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराने के बाद ऋषभ पंत की गाड़ी पलट गई और उनकी गाड़ी में आग लग गई. हालांकि, उसी वक्त गुजर रही हरियाणा रोडवेज की बस के कंडक्टर ने हमें इसकी सूचना दी और पंत को बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत लाइफ सेविंग एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और उन्हें मैक्स अस्पताल भेजा गया और इनकी मां को यह सूचना दी गई. प्रथामिक सूचना के हिसाब से झपकी की वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल, जान को कोई खतरा नहीं है.
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए थे. उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई. दरअसल, 25 वर्षीय पंत रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे मगर रास्ते में ही वह दुर्घटना का शिकार हो गए और
उन्हे सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.