Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

उज्जैन के महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नया दर्शन प्लान होगा

 उज्जैन के महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नया दर्शन प्लान होगा



मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 31 दिसंबर व 1 जनवरी को लेकर नया दर्शन प्लान बनाया गया है। शनिवार को मंदिर कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने अधिकारी व प्रभारियों को आवश्यक नर्देश दिए। बताया जाता है 31 दिसंबर व 1 जनवरी को दर्शनार्थियों को त्रिवेणी संग्रहालय से मंदिर में प्रवेश दिया जाएग। श्रद्वालु गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद महाकाल महालोक के पिनाकी द्वार से बाहर आएंगे। दर्शनार्थियों के लिए जूता स्टैंड की व्यवस्था त्रिवेणी संग्रहालय के सामने पार्किंग में रहेगी। इस व्यवस्था से श्रद्धालु स्टैंड पर जूते चप्पल रखने के बाद त्रिवेणी द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। निर्गम पिनाकी द्वार से होने से वें सीधे जूता स्टैंड पहुंचेंगे।मंदिर प्रशासन ने इस बार 31 दिसंबर व 1 जनवरी को परिसर में प्रवेश चालू रखने का निर्णय लिया है। अब तक विशेाष पर्व व त्यौहारों पर अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में परिसर में प्रवेश बंद कर दिया जाता था। इस व्यवस्था से परिसर स्थित मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहता था। इस व्यवस्था का कई बार परिसर स्थित मंदिरों के पुजारी विरोध कर चुके हैं। इसलिए इस बार परिसर में भक्तों का प्रवेश चालू रखा गया है।




Watch "Shiv Kailasho Ke Vasi | Hansraj Raghuwanshi | Nikhil khadse | Cover Song Short Video" on YouTube


सब्सक्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल को।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad