Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

मुलताई शासकीय महाविद्यालय में निशुल्क "सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण" में तीसरे दिन सिखाया गया एम एस एक्सल।

मुलताई शासकीय महाविद्यालय में निशुल्क "सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण" में तीसरे दिन सिखाया गया एम एस एक्सल।


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


Multai Collage News.शासकीय महाविद्यालय मुलताई में प्राचार्य के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित सात दिवसीय कंप्यूटर (एम एस ऑफिस )का निशुल्क प्रशिक्षण दीया जा रहा है इस प्रशिक्षण का शुभारंभ 25 जनवरी को महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर डीआर कालभोर , श्री दीपक सोलंकी संचालक कनक कंप्यूटर सेंटर मुलताई की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा महाविद्यालय स्टाफ के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की । इस कार्यक्रम के सफल संचालन में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ टी एम नागवंशी एवं प्रोफेसर दिलीप धाकड़े ने सहयोग प्रदान किया । आज शनिवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन एम एस एक्सल का प्रशिक्षण दिया गया।  उक्त प्रशिक्षण दिनांक 25/1/ 2023 से शुरू हुआ है को आगामी 2 फरवरी 2023 तक चलेगा। जिसके बाद प्रशिक्षण में शामिल सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad