नरखेड़ हत्याकांड : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Multai Murder News . मुलताई क्षेत्र के ग्राम नरखेड में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है एवं जांच जारी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हत्यारा पति मानसिक रूप से परेशान था। पटट्न चौकी प्रभारी एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया कि नरखेड निवासी हेमराज बडौदे (56 साल) ने आज कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी नान्हीं बाई (54 साल ) की हत्या कर दी। हेमराज ने नान्हीं बाई के गले पर कुल्हाड़ी से वार किया एवं उसे लहूलुहान कर दिया। नान्हीं बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतिका के तीन लड़के हैं, तीनों ही बाहर रहते हैं। पहले यह लोग ड़हरगांव में रहते थे, लेकिन 10 साल पहले नरखेड़ आकर रहने लगे थे। एसआई मस्तकार ने बताया कि हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया, उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या क्यों की गई, फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।