नगर के अंबेडकर वार्ड बैतूल रोड पर मंगलवार बाजार में स्थापित होने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के मंच एवं सौंदर्यीकरण हेतु स्थानीय विधायक श्री सुखदेव पांसे जी द्वारा विधायक निधि से राशि स्वीकृत की हैं |
राहुल पाटील की न्यूज
यहां उल्लेखनीय है पिछले कुछ वर्षो से मुलताई नगर में युवाओं द्वारा शिवाजी जयंती बड़े ही धुमधाम एवं उत्साहपूर्वक मनाई जा रही थी |
क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज मुलताई के सदस्यों द्वारा मुलताई विधायक श्री सुखदेव पांसे जी से छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु मंच एवं मंच स्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य किये जाने की मांग की गई थी जिस पर विधायक श्री सुखदेव पांसे जी द्वारा विधायक निधि से 5,07,921( पॉच लाख सात हजार नौ सौ इक्कीस रूपये मात्र )रूपये स्वीकृत किये है जिसकी निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद मुलताई रहेंगी |
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक श्री पांसे जी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हम सभी के आदर्श हैं और हमेंशा गरीब, बेसहारा लोगों को प्रेम एवं सम्मान देते रहें हैं |
श्री सुखदेव पांसे जी द्वारा मूर्ति के चबुतरा एवं सौंदर्यीकरण हेतु उक्त राशि दिये जाने पर श्री एन.ए. मानकर, गुलाबराव देशमुख, पंजाबराव बाडख़े, संतोषराव पटेल, वासुदेव कापसे, पवन पण्डाग्रे, हेमंत माथनकर, उमेश पिंटू ठाकरे, दिनेश कवडक़र, प्रवीण पाटनकर, प्रमोद झरबड़े, सुभाष डोंगरे, प्रवीण साबले, धर्मेन्द्र धोटे, सचिन पाटनकर, राजेन्द्र कवडक़र, अनिल पंडाग्रे, सुभाष खाड़े,, शैलेन्द्र देशमुख इत्यादि ने श्री पांसे के प्रति आभार व्यक्त किया हैं |
