Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

खड़कवार के किसान ने किया भूमि दान। बनेंगे आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और खेल मैदान।

 खड़कवार के किसान ने किया भूमि दान। बनेंगे आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और खेल मैदान।




Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

मुलताई क्षेत्र के खड़कवार में एक किसान ने अपनी पूरी भूमि ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी,निर्मल नीर एवं पंचायत भवन सहित बच्चों को खेलने के लिए मैदान बनाने हेतु ग्राम पंचायत को दान दे दी है। इसके पहले भी इनके द्वारा 3 एकड़ भूमि ग्राम पंचायत को दान दी गई थी। पंचायत में फिर जब भूमि कम पड़ी तो ग्रामीणों ने इन से आग्रह किया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जमीन चाहिए, उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे अपनी सारी भूमि प्रदान कर दी है। खड़कवार निवासी करतार सिंह (52 साल )की पत्नी का देहांत सालों पहले हो चुका था, एक संतान भी थी उसका भी स्वर्गवास हो गया। करतार सिंह अकेले रहते हैं, उनका कहना है कि अगर उनकी जमीन गांव वालों के काम आए तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसी सोच के लिए और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्होंने अपनी जमीन दान की है ।उन्होंने बताया कि गांव के बच्चे को खेलने के लिए मैदान नहीं है,वही आंगनवाड़ी भवन बनाने के लिए जगह नहीं है। उनके पास जमीन पड़ी हुई है तो वह गांव वालों के काम आ जाएगी,इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। दीपक नरवरे ने बताया कि करतार सिंह ने सालों पहले 3 एकड़ भूमि और दान की थी। अभी उनके पास 2 एकड़ जमीन बची थी। वह भी उन्होंने ग्राम पंचायत को दान कर दी है।


गांव वालों ने कार्यक्रम आयोजित कर किया करतार सिह का सम्मान....

करतार सिंह द्वारा जमीन दान करने पर गांव वालों ने उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था।गांव वालों का कहना है कि आजकल लोग जहां एक इंच जमीन के लिए खून बहा देते हैं,वही करतार सिंह ने अपनी सारी जमीन ग्राम पंचायत को दान दे दी है। इसलिए उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। करतार सिंह ने कहा कि आगे भी गांव वालों के कोई काम आ सके तो यह उनके लिए बड़ी बात होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad