माथनी में पिछले एक माह से सांप से परेशान किसान परिवार को सर्पमित्र श्रीकांत ने दिलाई निजात। जानिए कैसे
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम माथनी में एक किसान परिवार अपने खेत में कोबरा सांप दिखाई देने से पिछले 1 माह से परेशान हो रहा था, उन्होंने बताया कि जब भी वह खेत में जाते थे तब उनके सामने जहरीला कोबरा सांप निकल आता था जिसके चलते उन्होंने खेत भी जाना छोड़ दिया था। आज अचानक उन्हें खेत में जहरीला सांप एक छेद में जाते हुए दिखाई दिया तो उन्होंने तत्काल सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। श्रीकांत ने बताया कि ग्राम माथनी निवासी मुन्ना ढोबारे के खेत में 5 फीट का जहरीला कोबरा सांप था जिससे वह पिछले 1 महीने से परेशान हो रहे थे, जिसका उन्होंने आज रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि 4 से 5 घंटे उन्हें इस सांप का रेस्क्यू करने में लगे, यह सांप करीब 5 फुट लंबा था जो कि बहुत जहरीला होता है जिसमें न्यूरोटॉक्सिंस जहर पाया जाता है। जिसके काटने से इंसान की मौत हो जाती है। फिलहाल सांप का रेस्क्यू कर ढोबारे परिवार को श्रीकांत ने परेशानी से निजात दिलाई।


