मुलताई के तेंदूपत्ता गोदाम के पास घास में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर पाया आग पर काबू।
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में एवं आसपास क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है आज मुलताई नगर के वन विभाग तेंदूपत्ता गोदाम के पास शाम करीब 5:30 बजे अचानक अज्ञात कारणों के चलते सूखी घास में आग लग गई देखते ही देखते यह आग फैलने लगी आग लगने की जानकारी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड पर तैनात विजय बढ़घरे, भूपेंद्र राठौर एवं धनराज पवार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग को बुझाया गया।
