परसोडी पहुंची विकास यात्रा, पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख हुए शामिल
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
खबर प्रभात पट्टन से। प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत विकास यात्रा लगातार आगे बढ़ते जा रही है आज ग्राम बाड़े गांव से शुरू हुई विकास यात्रा बिरुल बाजार आष्टा होते हुए ग्राम परसोडी पहुंची जहां पर पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख विकास यात्रा में शामिल हुए इस अवसर पर विकास यात्रा में जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े, ग्राम सरपंच दीपक झरबड़े भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, दिनेश साहू पीएचई के अधिकारी लालवानी जी वरिष्ठ पत्रकार राजेश खडसे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर गांव में खेत तालाब निर्माण के बोर्ड का पूजन कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर गांव की महिलाएं एवम् बुजुर्ग बड़ी संख्या में विकास यात्रा में सहभागी बने, इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अनेकों विकास योजना चलाई जा रही है जिसको जन जन तक पहुंचाने के लिए विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, ग्राम सरपंच द्वारा इस अवसर पर आए हुए समस्त यात्रियों का आभार व्यक्त किया गया।

