ग्रामीण कर रहे विकास यात्रा का विरोध सौंपा ज्ञापन
प्रीतम सिंह की रिपोर्ट
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
जनपद पंचायत तामिया के भोड़ीयापानी ग्राम वासियो ने बताया कि 'शासन को छोड़कर, भाजपा की विकास यात्रा निकाली जा रही है । जनप्रतिनिधियों को कोई सूचना नही दी गई और भाजपा के कार्यकर्ता विकास यात्रा में भाजपा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । इससे साफ जाहिर होता है कि 'शासन और जनता के पैसो को व्यय करके भाजपा का प्रचार प्रसार कर रही है । 'शासन द्वारा विकास यात्रा तो निकाला गया है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता सभी ग्राम पंचायत जहा विकास यात्रा का कार्यक्रम है 'शासन के विकास के बारे में बताने की बजह ये भाजपा के नेता चुनावी माहौल के प्रचार-प्रसार में लगे हुये हैं ।
सभी ग्राम पंचायतों में 'शासन द्वारा विकास कार्य होने थे वो दूर-दूर कोई कार्य नही हुए है।
ऐसे में तामिया जनपद के ग्राम पंचायत भौड़ियापानी के ग्राम जामढाना, केराढाना औझाढाना 'शासन के द्वारा आज दिनांक तक रोड नही बन पाई है जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार शासन प्रशासन को आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक गांव में सड़क नहीं बन पाई इसलिए ग्रामीणों के द्वारा काग्रेस समन्वयक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विकास यात्रा का विरोध करके काले झण्डे दिखाये।


