इंदौर से बालाघाट जा रहे बाइक सवार दो युवक चिखली कला के पास सड़क दुर्घटना में हुए घायल।
खबर मुलताई से। मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम चिखलीकला के रघुवंशी पेट्रोल पंप के पास आज शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बाइक सवार दो युवकों की गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ जाने के चलते सड़क दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें एनएचएआई एंबुलेंस 1033 द्वारा मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार हिमांशु पुत्र नरेश देशमुख एवं लक्की पुत्र कृष्णराव दोनों निवासी बालाघाट जो कि इंदौर में पढ़ाई करते हैं जहां पर एग्जाम खत्म होने के बाद वह अपनी बाइक से अपने घर बालाघाट मुलताई होते हुए जा रहे थे। कल रात वे दोनो बाइक लेकर इंदौर से बालाघाट के लिए निकले, पूरे रात का सफर करने के बाद सुबह 7:00 बजे मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर चिखलीकला के रघुवंशी पेट्रोल पंप के पास अचानक उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया, जिसके चलते दोनों गिरकर घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना NHAI एंबुलेंस 1033 को दी गई जिसके बाद एंबुलेस पर तैनात ईएमटी डाक्टर कमलेश रघुवंशी एवम् पायलट अरविंद कोलारे दोनो घायल युवकों को सरकारी अस्पताल मुलताई पहुंचाया गया।