Multai News मुलताई क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो का एसडीएम ने किया निरीक्षण, राजस्व महाअभियान की जानी जमीनी हकीकत।
Multai News। गुरुवार राजस्व महा अभियान की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए एसडीएम अनीता पटेल ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव का निरीक्षण किया।
इस दौरान वे ग्राम चिखली खुर्द, पारड़सिंगा, डहुआ में राजस्व महा अभियान अन्तर्गत चले रहे शिविर में शामिल हुई और कार्य प्रगति का अवलोकन किया। ई केवाईसी, समग्र खाता लिंकिंग सहित शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया की वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में शासन द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान का लाभ ले और राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करवाए।
इसके बाद एसडीएम सीएससी केंद्र घाट पिपरिया और दुनावा भी पहुंची जहा उन्होंने ई केवाईसी की जानकरी ली साथ ही पटवारी द्वारा बी 1 वाचन कार्य की समीक्षा की।