बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद व योगा जरूरी : आयुष मेले का आयोजन
मुलताई आयुष विभाग द्वारा संत रविदास जयंती पर ब्लॉक मुख्यालय पर आयुष मेले का आयोजन किया गया ब्लॉक मुख्यालय मुलताई में श्री क्षेत्र मंगलवार बाजार बेतूल रोड पर आयुष मेला आयोजित हुआ आयुष मेला में मुख्य अतिथि के रूप में एस डी एम राजनंदिनी शर्मा तहसीलदार महोदय श्री सुधीर जैन सहित मुलताई के सांसद प्रतिनिधि भाजपा मुलताई एवम पार्षद महोदय उपस्थित रहे। आयुष मेला में आमवात उच्च रक्तचाप मधुमेह रक्ताल्पता त्वचा रोग स्त्री रोग स्त्री रोग सहित विभिन्न रोगों के आयुर्वेद होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार कर औषधि वितरण किया गया आयुष मेले में औषधि पौधों की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई। आयुष मेले में कुल 534 लाभार्थियों को औषधि वितरण किया गया आयुष मेला मे डॉ योगेश खातरकर डॉ प्रीति पाटनकर डॉ तरुलता आठनेरे रागिनी शिवहर योग शिक्षक श्री सुभान लाल धुर्वे कंपाउंडर सहित आयुष स्टाफ उपस्थित रहा।