कुएं में गिरा तेंदुए का बच्चा, घंटो चला रेस्क्यू, ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर
Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।
Chhindwara News . छिंदवाड़ा के सौंसर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी पंथा में किसान के खेत में बने कुएं में तेंदुआ दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । किसानों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद विभाग का रेस्क्यू दल पहुंचा । और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से खटिया डालकर तेंदुए के बच्चे को रेस्क्यू किया गया ।
दक्षिण उपवनमंडल अधिकारी एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि ग्राम खेरीपंथा में मोरेश्वर नामक व्यक्ति के खेत के कुए में तेंदुआ दिखाई दिया । तेंदुए का लगभग 6 माह का बच्चा है जो कि अचानक देर रात्रि कुए में गिरने के कारण अपने परिवार से बिछड़ गया । विभाग पूरी रात पानी से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा मोटर के सहारे पानी खाली करके रेस्क्यू किया जा सका ।कुए में खटिया डालकर तेंदुए को बाहर निकाला जा सका ।
तेंदुए का बच्चा जैसे ही बाहर निकला तो वह खुले खेत में भाग गया जहा काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया । जानकारी अनुसार तेंदुए के शावक को वन विहार भोपाल भेजा जाएगा ।