मुलताई क्षेत्र में 3 जगहों पर अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर पाया आग पर काबू।
![]() |
विज्ञापन |
मुलताई क्षेत्र में तीन जगहों पर अज्ञात कारणों के चलते आग लगने की जानकारी प्राप्त हो रही है जिसमें मुलताई नगर के खरसाली रोड पर वेस्ट मटेरियल में आग लगने की जानकारी रात में फायर ब्रिगेड को मिली थी जबकि आज दिन शुक्रवार को ग्राम खंबारा एवं आष्टा में दो जगहों पर खेतों में आग लगने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
ग्राम आष्टा में स्थित खेत में रखे पशु चारे में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग।
मुलताई विधानसभा क्षेत्र के प्रभात पट्टन विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आष्टा में स्थित एक खेत में आज दिन शुक्रवार को अचानक पशु चारे में आग लग गई जिसके चलते तेज धुआ और लपटें उठने लगी जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल मुलताई नगर पालिका की फायर बिग्रेड को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड पर तैनात विजय बडघरे, गिरीश पीपले, धनराज पवार तत्काल फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे और पशु चारे में लगी हुई आग पर काबू पाया गली मत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आसपास सूखी घास होने की वजह से आग और फैल सकती थी जिससे अन्य किसानों को भी नुकसान हो सकता था हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा नुकसान होने से टल गया।
ग्राम खंबारा में अज्ञात कारणों के चलते अचानक खेत में लगी आग,
मुलताई विधानसभा क्षेत्र के प्रभात पट्टन विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खंबारा में आज दिन शुक्रवार को एक खेत में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग फैलने लगी और सूखी घास होने की वजह से आग तेजी से फैल गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक खेत में बंधी गाय आग में झुलस चुकी थी और लगभग 4 ट्राली पशु चारा जलकर खाक हो गया वहीं जलाऊ लकड़ी कृषि उपकरण भी आग की चपेट में आ गए फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है फायर ब्रिगेड पर तैनात राहुल चंडालिया एवं भूपेंद्र राठौड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।