Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

नवेगांव ब्लॉक कांग्रेस की कामकाजी बैठक संपन्न।

 नवेगांव ब्लॉक कांग्रेस की कामकाजी बैठक संपन्न।




Subscribe करें हमारे यूट्यूब चैनल हमदर्द न्यूज़ को।

अशोक आरसे की रिपोर्ट


नवेगांव / आज ब्लॉक कांग्रेस नवेगांव द्वारा तालखमरा मालन माई के स्थान पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। नवयुवकों ने कांग्रेस के विचार धारा से प्रभावित होकर कांग्रेस का थामा दामन और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ मजबूत करने का संकल्प लिए। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी (दादा जी)  की अध्यक्षता में बैठक की गई। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष सिममिलाल परतेती पर्वेक्षक आलोक मुखर्जी प्रभारी शुभास गुलबके एस सी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ममतेश बेलवंशी हिरदागढ़ क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद यदुवंशी युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार बानवंशी युवा कांग्रेस हिरदागढ़ से क्षेत्रीय अध्यक्ष गनपत आरसे, खामखेड़ा समन्वयक दिनेश धुर्वे, सरपंच पुलकराम आहाके, युवा नेता दीपक यदुवंशी, संजू भलावी नौसूलाल आहके सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad