Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

लव जिहाद: अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर 55 लाख रुपए छीने, अजमेर की दरगाह पर जबरदस्ती करवाया धर्म परिवर्तन

 लव जिहाद: अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर 55 लाख रुपए छीने, अजमेर की दरगाह पर जबरदस्ती करवाया धर्म परिवर्तन 





टीकमगढ़ से पढ़ाई करने इंदौर आई युवती को प्रेम जाल में फंसाया, अजमेर दरगाह पर पता चला कि प्रेमी ने झूठा नाम और धर्म बताया

टीकमगढ़ से इंदौर पढ़ाई करने आई युवती लव जिहाद की शिकार हो गई। उसकी शिकायत पर तिलक नगर पुलिस ने रेप, ब्लैकमेल और लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि शादाब खान से उसकी दोस्ती थी। उसने उज्जैन में मेरे साथ रेप किया। इसके बाद अजमेर ले गया और मेरा धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। बाद में वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल किया और मुझसे और मेरे परिवार से लाखों रुपए ले लिए। तिलक नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शादाब उर्फ कबीर पुत्र आजाद खान है। वह खजराना स्थित खिजराबाद कॉलोनी में रहता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है। 

युवती ने बताया कि वह साल 2016 में पढ़ाई करने इंदौर आई थी। इसके बाद नौकरी के सिलसिले में एक दोस्त के पास गई जहां उसकी मुलाकात शादाब से हुई। शादाब ने अपना नाम कबीर बताया। दोनों ने यहां पर एक दूसरे के नंबर लिए। इसके बाद शादाब ने उसे खुद को कैंसर का मरीज बताया। इसके बाद वह भावनात्मक रूप से उससे सहानुभूति लेने लगा। इस दौरान दोनों की मुलाकातें भी होने लगी। 

कैंसर का मरीज बताकर फंसाया

युवती ने बताया कि वह साल 2016 में पढ़ाई करने इंदौर आई थी। इसके बाद नौकरी के सिलसिले में एक दोस्त के पास गई जहां उसकी मुलाकात शादाब से हुई। शादाब ने अपना नाम कबीर बताया। दोनों ने यहां पर एक दूसरे के नंबर लिए। इसके बाद शादाब ने उसे खुद को कैंसर का मरीज बताया। इसके बाद वह भावनात्मक रूप से उससे सहानुभूति लेने लगा। इस दौरान दोनों की मुलाकातें भी होने लगी। 

नशा देकर किया रेप, फोटो-वीडियो लेकर ब्लैकमेल करता गया

सितंबर 2021 में शादाब बर्थडे पार्टी के बहाने उज्जैन ले गया और यहां पर होटल में कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद वह बेहोश हो गई और शादाब ने उसका रेप किया। बाद में शादाब ने बताया कि उसने फोटो और वीडियो लिए हैं और वह इसे वायरल कर देगा। इसके बाद शादाब ने कई बार संबंध बनाए और गर्भपात भी करवाया। बाद में ब्लैकमेल कर सेविंग के 12 लाख रुपए हड़प लिए। 

पुश्तैनी घर बिकवा दिया, मां और भाई को भी ब्लैकमेल किया

अक्टूबर 2021 में शादाब उसे कार से टीकमगढ़ लेकर गया। यहां उसने मेरी मां ओर भाई को बुलाया और कहा कि तुम्हारी लडक़ी के कई वीडियो और फोटो उसके पास हैं। जिसे वायरल कर रुपए कमा सकता है। इसके बदले मां और भाई से शादी के लिए जमा करीब 15 लाख रुपए भी ले लिए। इसके बाद शादाब उसे कार से ही अजमेर ले गया और यहां दरगाह पर जबरदस्ती कलमा पढ़ाने के बाद पीडि़ता से कहा कि आज से तुम्हारा नाम जाहिदा हो गया है। यहां जाकर छात्रा को पता चला कि कबीर का असली नाम शादाब खान उर्फ बेग है। पीडि़ता ने बताया कि इस दौरान उसने अपनी मां से संपर्क किया और पुलिस अफसरों से मदद मांगकर मामले में केस दर्ज करवाया। पीडि़ता ने बताया कि शादाब ने उसका पुश्तैनी घर भी बिकवा दिया। अब तक वह करीब 55 लाख रुपए हड़प चुका है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad