मुलताई । नगर के पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वालों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी समस्या लेकर मुलताई तहसील पहुंचे। जहा उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम पथ विक्रेता एवं फल सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारी है। आज इस लॉक डाउन के समय हम अपनी दुकान कहां लगाएं इसके लिए कोई जगह का निर्धारण नही है। शासन ने मार्केट में सारी बड़ी दुकानों को खोलने का आदेश दिया है लेकिन हम छोटे व्यापारी कहां जाए कहा अपनी दुकान लगाए कोई जगह निर्धारित नही है। हम सड़क किनारे दुकान लगाते है तो हमे वहां से भी हटा दिया जाता है। इतनी गर्मी में हमे घूम कर सब्जी आदि बेचने के लिए कहा जा रहा है।
अपनी इन समस्याओं को लेकर मांग करते हुए कहा कि हमें भी दुकान लगाने की अनुमति दी जाए और स्थान का निर्धारण किया जाए।
ज्ञापन देने पहुचने वालो में सुमन बाई, सेवंती बाई, गीता बाई, शेख सराफत, शेख इमरान, रामकला, पजिफुला, हेमलता, मोसिन खान, हरि गोहते, शेख वसीम, सोनू, सराफत भाई, शोएब कच्छी, शेख इरशाद , राजू हारले, नामदेव बचले, इनायत आदि।