Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

गोधनी के सात घरों में लगी आग। लाखो का नुकसान।



मुलताईं। नौतपा की इस भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रो में आगजनी की घटनाएं देखी जा रही है। मंगलवार की दोपहर में करीब 3 बजे प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम गोधनी में स्थित एक ग्रामीण के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया और आसपास स्थित करीब सात मकानों सहित कोठे को अपनी चपेट में ले लिया। मुलताई नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर नगर पालिका से दो फायर ब्रिगेड गांव पहुंची।

            ग्राम गोधनी के सरपंच प्रमोद बारस्कर ने बताया कि ग्राम में पंजाबराव बोहरपी का मकान बीच बस्ती मे है। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे पंजाबराव बोहरपी के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी गई वही ग्रामीणों द्वारा जनसहयोग से आग बुझाने का कार्य किया। लेकिन गांव में चल रही तेज हवाओं के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग ने राजू कवडकर, सुभाष धोटे, नारायण झरबड़े ,उत्तम लिखितकर के मकानो को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर नगरपालिका मुलताई से दो फायर ब्रिगेड कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

           प्राप्त जानकारी अनुसार चार ग्रामीणों के मकान लगभग पूरी तरह जल गए। वही अन्य मकानों एवं कोठे को भी नुकसान पहुचा है। आगजनी से पीड़ित ग्रामीणों को लाखो रुपए का नुकसान होना बताया जाता है।

गोधनी में आगजनी से पंजाबराव का पशुघर, दुर्गा प्रभु का मकान,मीरा आनन्दराव का मकान एवं पशुघर,नारायण का मकान,एकनाथ का पशुघर, सम्भा की झोपड़ी एवं सुभाष का मकान जलकर राख हुआ है। जिन्हें आर बी सी 6-4 के तहत अनुदान सहायता राशि शीघ्र दी जाएगी - सी एल चनाप, एसडीएम मुलताई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad