Type Here to Get Search Results !

Random Posts

4/footer/random

बैतूल ब्लॉक में भी मिला कोरोना पॉजिटिव। सावधानी जरूरी।


बैतूल जिले के चारों ओर फेल रहा है कोरोना। अब जरूरत है लोगों को सावधान रहने की बेतूल ब्लॉक में भी मिला कोरोना पॉजिटिव।

बैतूल से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट


बैतूल ब्लॉक में कोरोना की दस्तक एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जुनावानी गांव सहित नाहिया ग्राम पंचायत कंटेन्मेंट एरिया घोषित

बैतूल तहसील में कोरोना की दस्तक, जुनवानी में एक मरीज 

सम्पूर्ण नाहिया ग्राम पंचायत को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया 

बैतूल- जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही देश के कोने कोने से बैतूल जिले के मजदूर वापस अपने गांव लौटे हैं  जिसमें विशेष रूप से जो महाराष्ट्र मुम्बई पुणे से मजदूर अपने घर लौटे है अब इन्ही मजदूरों में कोरोना अपने पैर पसार रहा है अभी तक 21 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है बैतूल ब्लॉक में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है नाहिया ग्रामपंचायत के जुनवानी गांव में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है जिससे अब बैतूल में हड़कम्प मच गया है सम्पूर्ण जुनवानी गांव सहित नाहिया ग्राम पंचायत को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है|

           बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में आने वाले कंटेन्मेंट जुनवानी, नाहिया  एरिया के अंतर्गत आने वाले सभी घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने एक टीम बनाकर इलाके में तैनात कर दी है इलाके से न तो कोई बाहर जा पायेगा और न ही कोई यंहा आ पाएगा डॉक्टरों की टीम प्रतिदिन ग्रामीणों की निगरानी करेगी किसी को सर्फ़ि खांसी ,स्वास लेने में तकलीफ बुखार के लक्षण दिखाई देते है तो उसे शीघ्र ही निगरानी में लिया जाएगा!
           कंटेन्मेंट एरिया की सुरक्षा की दृष्टि से अनुविभागीय अधिकारी राजीव रंजन पांडे,तहसीलदार एंतोनिया एक्का ,पटवारी बबलू कमरे, एसडीओपी विजय पुंज,बैतूल बाजार टी आई आदित्य सेन,जनपद सीईओ आरके एस चौहान,ग्राम पंचायत सचिव बबलू राठौर,एवं बीएमओ सेहरा डॉ एन के चौधरी की ड्यूटी यंहा लगाई गई है यह पूरी टीम ग्राम पंचायत नाहिया ग्राम जुनवानी को कंटेन्मेंट कर निगरानी में लिए हुए है|
             अब लोगों से अपील है कि खुद स्वस्थ रहें सावधान रहें औरों को भी स्वस्थ रखें सावधान रहें अपने आसपास हर आने जाने वाले की खबर रखें बाहर से आए संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दे यदि आपके ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो आप पूर्णता  लाकडाउन में रहे क्योंकि कोरोना से बचने का सबसे बड़ा साधन किसी के संपर्क में ना आना है समय-समय पर शासन द्वारा दी जाने वाली गाइडलाइन ऊपर अमल करें खुद सुरक्षित रहे दूसरों को सुरक्षित रखें जीवन अनमोल है कोरोना को हराना है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad