बैतूल। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती शोभापुर निवासी 1 वर्षीय बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है । 19 मई से यहां भर्ती उक्त बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने पर कल रविवार को भोपाल रेफर कर दिया गया है । गौरतलब है कि इस बच्चे के साथ उसके माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बच्चे के साथ उसके माता-पिता को भी भोपाल रेफर करने की खबर है । हालांकि माता पिता का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। गौरतलब है कि यह बच्चा अपने माता-पिता के साथ तारा वाले ग्रुप में मुंबई से शोभापुर आया था । 19 मई को घोड़ाडोंगरी विकासखंड में 6 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। यह बच्चा और उसके माता-पिता भी इन 6 पॉजिटिव में शामिल थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के समय सभी पीड़ितों का स्वास्थ्य सामान्य था। 19 मई को ही सुविधाजन्य कारणों की वजह से घोड़ाडोंगरी कोविड सेंटर से उक्त बच्चे एवं उसकी माता को बैतूल रेफर कर दिया गया था। इसके अगले दिन 20 मई को उसके पिता को भी बैतूल रेफर कर दिया गया था। तब से यह बच्चा अपने माता-पिता सहित बैतूल जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में एडमिट था। रविवार को अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे सांस लेने में तकलीफ होने के कारण भोपाल रेफर किया गया है।
Random Posts
4/footer/random