बैतूल । देश भर में लॉक डाउन के चलते 25 मई 2020 दिन सोमवार को ईद का पर्व सभी मुस्लिम परिवारों ने अपने अपने घरों में रहकर ही मनाया।ईद के इस पावन अवसर पर भीमसेना जिला बैतूल के कर्मठ भीमपुत्रियो एवं भीमसैनिको ने बडोरा के पास फोरलेन पर सभी आने जाने वाले राहगीरों,अपने अपने घरों को वापस हो रहे प्रवासी मजदूरों को पानी,फल,बिस्किट एवं मट्ठा वितरित कर ईद मनाई गई।साथ ही सभी को भीमसेना की ओर से ईद की हार्दिक बधाइयां दी।
Random Posts
4/footer/random