मुलताई। भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुलताई एवं कांग्रेस के अन्य संगठनों द्वारा मनाई गई। जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के जीवन पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनके कार्यकाल में नौजवान जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका उसे मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ। भारत देश में संचार क्रांति का आविष्कार तथा पंचायती राज देश में लागू हुआ। उनके कार्यकाल में अनेकों अविस्मरणीय कार्य हुए।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी मारुति पवार, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, विधायक प्रतिनिधि नितेश साहू, टीनू मिश्रा, निलेश साबले युवक कांग्रेस अध्यक्ष, पप्पू पवार आदि प्रमुख रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।