मूलताई सीएमओ राहुल शर्मा का वाल्मीकि समाज ने किया सम्मान।
मुलताई -हाल ही में मुलताई के CMO श्री राहुल शर्मा का स्थानांतरण टिमरनी हुआ जिनकी बिदाई कर्मचारियो ने सन्त शिरोमणि वाल्मीकि जी का छाया चित्र देकर अभिनन्दन कर की। सीएमओ राहुल शर्मा के कार्यकाल में मुलताई नगर पालिकापरिषद साफ सफाई में जिले में प्रथम स्थान पर रही । वही संभाग में द्वितीय स्थान पर रहा ।सीएमओ राहुल शर्मा का स्टाफ , सभी कर्मचारियों के साथ सराहनीय सहयोग रहा अपने कार्यकाल में सीएमओ राहुल शर्मा ने मुलताई के लिए अनेकों कार्य किए ,इनके योगदान नहीं भुलाया जा सकेगा
विदाई के अवसर पर वाल्मीकि समाज के राजकुमार खरे, उमेश चंडालिया, संदीप रगड़े एवं निलेश चांवरिया उपस्थित रहे.इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के सभी कर्मचारी ,उपस्थित थे ।