मूलताई पूर्ववत शनिवार गुमास्ता एक्ट के तहत रहेगा बंद।
मूलताई। प्रदेश स्तर पर रविवार के लॉक डाउन खत्म होने के बाद अब मूलताई में शनिवार को पूर्व की भांति गुमास्ता एक्ट के तहत बाजार बंद रहेगा।
मूलताई एसडीएम द्वारा इस बारे में बताया गया कि अब प्रदेश में रविवार का लॉक डाउन खत्म कर दिया गया है, इसलिए अब मूलताई नगर में पूर्व की भांति शनिवार को गुमास्ता एक्ट के तहत बाजार बंद रहेंगे।