मूलताई के देवरी में कोरोना पाजेटिव युवती के घर से लापता होने से मचा हड़कम्प।
मुलताई। देवरी में पिछले दिनों निकले कोरोना पाजेटिव के सम्पर्क में आने से गांव के 9 लोगो के संक्रमित होने के बाद स्वस्थ्य विभाग की टीम देवरी पहुची जहा एक कोरोना पॉजेटिव युवती के घर पर नही मिलने से हड़कम्प मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार स्वास्थ्य अमला उस समय अवाक रह गया जब कोरोना संक्रमित एक युवती उन्हें घर पर नही मिली। बताया जा रहा है कि पाजेटिव रिपोर्ट आने के बाद 18 वर्षीय युवक गांव से बाहर चली गई है जिसकी जानकारी किसी को नही है। संक्रमित युवती के नही मिलने पर स्वास्थ्य टीम अन्य संक्रमित ग्रामीणों को लेकर मुलताई कोवीड सेंटर पंहुचे। पूरे मामले की सूचना बीएमओ पल्लव द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि युवती सुबह तक गांव में ही थी लेकिन स्वास्थ्य टीम पंहुचने के पहले ही गांव से चली गई जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
इधर कोरोना संक्रमित युवती के लापता होने से पुलिस भी सक्रियता से उसका पता लगाने में जुट गई है। मुलताई क्षेत्र में यह पहला मामला है जब कोरोना संक्रमित लापता है जिससे पूरे क्षेत्र ।के हड़कम्प मच गया है।