एक माह में बसों का टेक्स माफ नही हुआ तो ताप्ती तालाब में ले लूंगा जल समाधी - हाजी समीम खान
बस संचालन में आ रही दिक्कतों को लेकर बस मालिको ने प्रेस वार्ता कर बताया अपना दर्द।
मूलताई। कोरोना महामारी के चलते वर्तमान में करीब पिछले 6 माह से बसों के पहिए थमे होने के कारण बस संचालन के लिए प्रशानिक स्तर पर आदेश जारी होने के बाद भी बसे चालू नही हो पा रही है। जिसके चलते मूलताई में गुरुवार दोपहर 2 बजे बस स्टैंड मूलताई में बस मालिको, ड्राइवरों, कंडक्टर, हेल्परों आदि ने बैठक का आयोजन किया जहा पर प्रेसवार्ता करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
बस मालिको का कहना है कि सरकार के आदेश पर ही हमने अपनी बसों को खड़ा कर दिया था और पिछले 6 माह से बसे सड़को पर चली ही नही है इसके बावजूद सरकार पिछले 6 माह के टेक्स की वसूली के लिए अड़ी हुई है। जबकि पिछले 6 माह से बसे खड़ी होने के कारण बस संचालन से जुड़े सभी लोग बेरोजगार हो गए है और ऐसे में टेक्स भर पाना मुश्किल है, बिना टेक्स के बस संचालन की अनुमति मिलनी चाहिए और टेक्स माफ होना चाहिए।